EVENTS CONVENT HIGH SCHOOL
01/08/2021 CLASS-4 (SLOT-1)
HINDI
पाठ -1
एक किरण
_______________________________________
I. श्रुतलेख
§ ज्योति
§ पत्ती
§ सुगंधित
§ दुनिया
§ भंवरे
§ सुंदर
§ दिशाएं
§ सुनहरे
§ प्रकाश
§ डाली
§ लाल
§ मीठे
§ धरती
प्रश्न कवि किस किरण की बात कर रहा है?
उत्तर कभी सूरज की किरण की बात कर रहा है
प्रश्न एक किरण के आने
से धरती पर क्या हुआ?
उत्तर एक किरण के आने से धरती का कण-कण सुंदर प्रकाश से
चमक उठा
प्रश्न किरण के आने पर
फूल क्यों मुस्कुराने लगे?
उत्तर किरण के आने पर सुगंधित हवा बहने लगी और भरे गीत
गाने लगते हैं जिससे फूल मुस्कुराने लगते हैं
प्रश्न
किरण बनकर क्या कर सकते हैं ?
उत्तर हम किरण बनकर जीवन फेला सकते हैं
प्रश्न यह कविता किसने
लिखी ह ?
उत्तर कविता सोहनलाल द्विवेदी ने लिखी है