EVENTS CONVENT HIGH SCHOOL
26/08/2021 CLASS-2 SESSION2021-22(SLOT-1)
HINDI
पाठ-३ तोता और व्यापारी
____________________________________
- मुक्ति
- उपाय
- तोते
- व्यापारी
- पिंजरे
- संतुष्ट
- आकाश
- हानि
- तुरंत
- बहुमूल्य
- स्थिति
- आज्ञा
- द्वारा
- हाथ
- पालन
प्रश्न तोते ने व्यापारी के हाथ पर आकर क्या कहा
उत्तर . तोते ने कहा जीवन में चाहे कितनी बड़ी हानि हो जाए चिंता मत करो
प्रश्न जब उपाय समझ में आया तब एक दिन उसने व्यापारी से क्या कहा
उत्तर . तोते ने कहा यदि तुम मुझे मुक्त कर दो तो मैं तुम्हें ऐसी तीन बातें बताऊंगा जिससे तुम्हें लाभ होगा
प्रश्न परी की परीक्षा लेने के लिए तो होते नहीं किया कहां?
उत्तर . परी की परीक्षा देने के लिए कहा मेरे पेट में दो बहुमूल्य हीरे हैं
प्रश्न व्यापारी ने तोते को तीसरी बात बताने के लिए कहा तब तोते ने क्या कहा,?
उत्तर . हंसकर बोला तुम मूर्ख हो मैंने तुम्हें दो बातें बताएं जब तुमने उन्हीं दो बातों का पालन नहीं किया तो तीसरी का क्या करोगे।
प्रश्न तोते ने अंत में व्यापारी को मूर्ख क्यों कहा?
उत्तर . अंत में व्यापारी को मूर्ख इसलिए कहा क्योंकि व्यापारी ने तोते की बताई दो बातों का पालन नहीं किया