Showing posts with label पाठ -2. Show all posts
Showing posts with label पाठ -2. Show all posts

Monday, August 23, 2021

Class-3 Subject- Hindi पाठ -2 लालच का फल

EVENTS CONVENT HIGH SCHOOL
23/08/2021          CLASS-3                 SESSION2021-22(SLOT-1)
HINDI
पाठ -2
लालच का फल
_______________________________________




I. श्रुतलेख

1.   जंगल

2.   अंधकार

3.   सात

4.   आश्चर्य

5.   कांपना

6.   मनुष्य

7.   दांत

8.   चिंता

9.   अत्यंत

10. रहेंगे

11. धन्यवाद

12.मोहरे

13.खर्च

14. व्यक्ति

15.  मित्र

16.  स्वार्थी|


II. निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर दीजिये:-
प्रश्न.1 गरीबदास डर क्यों रहा था

उत्तर रात में जंगल में रास्ता भटक जाने के कारण गरीबदास डर रहा था|

 प्रश्न.2 जंगल मैं उसे कौन सा जानवर पर मिला वह कौन सी आवाज में बोल रहा था

उत्तर जंगल मैं उसे हाथी मिला वह मनुष्य की आवाज में बोल रहा था।

प्रश्न.3  गरीबदास हाथी के सामने आया तब हाथी ने क्या कहा?

उत्तर हाथी ने कहा अरे भाई डरो मत मैं तो तुम्हारी रक्षा के लिए ही तुम्हारे साथ हूं तुम मुझे अपना दोस्त ही समझो।

  प्रश्न.4 गरीबदास नहीं जंगल में जाकर हाथी से क्या मांगा वा क्यों?

उत्तर गरीबदास ने जंगल में जाकर हाथी से हाथी के दांत मांगा ताकि उसे बेचकर अपने बच्चों का पेट पाल सकें।

  प्रश्न.5 गरीब दास ने दोबारा जंगल में जाकर हाथी से क्या कहा?

उत्तर हरि दास ने कहा तुम्हारे आधे दांत से जो धनराशि मिली थी वह चोरी हो गई मेरी हालत फिर खराब है|

प्रश्न.6 हरिदास की मृत्यु कैसे हुई?

उत्तर गरीबदास जब चप्पल से चाह रहा था अचानक धरती फटी और उसका काम उसमें फंस गया इसके बाद धरती से आग निकली और गरीबदास उसी आग में जलकर मर गया|



do this Ex in your copy.