Monday, August 2, 2021

Class-2 Subject-Hindi पाठ -1 S.Assessment 1 देश हमारा

 EVENTS CONVENT HIGH SCHOOL

01/08/2021          CLASS-2               (SLOT-1)
HINDI
पाठ -1
देश हमारा
_______________________________________


 

I. श्रुतलेख

§  लालसा

§  समुंद्र

§  निर्मल

§  अभिमान

§  यारा

§  सरिता

§  मान

§  मासी

§  निहारा

§  भारत

§  पूर्व

 

 II. निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर दीजिये:-

प्रश्न .1 भारत का मनहर किसने संवारा है?

उत्तर .1भारत का मनहर रूप प्रकृति ने संवारा है| 

प्रश्न .2सुर सरिता की निर्मल धारा क्या लेकर बहती है?

उत्तर .2सुर सरिता की निर्मल धारा अमृत जल लेकर बहती है| 

प्रश्न .3इतिहास क्या बताता है ?

उत्तर .3इतिहास बताता है की सारा जग भारत को गुरु मानता है| 

प्रश्न .4हमारा प्राण कब पूरा होगा?

उत्तर .4जब भारत में कोई भूका नंगा नहीं रहेगा तब भारत का प्राण पूरा होगा| 

प्रश्न .5समुन्द्र किसके चरण धोता है ?

उत्तर .5समुन्द्र भारत का चरण धोता है|



 

Class-4 Subject-Hindi पाठ -1 S.Assessment 1 एक किरण

 

EVENTS CONVENT HIGH SCHOOL
01/08/2021                 CLASS-4                         (SLOT-1)
HINDI
पाठ -1
एक किरण  
_______________________________________



 

I. श्रुतलेख

§  ज्योति

§  पत्ती

§  सुगंधित

§  दुनिया

§  भंवरे

§  सुंदर

§  दिशाएं

§  सुनहरे

§  प्रकाश

§  डाली

§  लाल

§  मीठे

§  धरती

 II. निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर दीजिये:-

प्रश्न कवि किस किरण की बात कर रहा है?

उत्तर कभी सूरज की किरण की बात कर रहा है 

प्रश्न एक किरण के आने से धरती पर क्या हुआ?

उत्तर एक किरण के आने से धरती का कण-कण सुंदर प्रकाश से चमक उठा 

प्रश्न किरण के आने पर फूल क्यों मुस्कुराने लगे?

उत्तर किरण के आने पर सुगंधित हवा बहने लगी और भरे गीत गाने लगते हैं जिससे फूल मुस्कुराने लगते हैं 

प्रश्न किरण बनकर क्या कर सकते हैं   ?

उत्तर हम किरण बनकर जीवन फेला सकते हैं 

प्रश्न यह कविता किसने लिखी ह ?

उत्तर कविता सोहनलाल द्विवेदी ने लिखी है


 

Class-3 Subject-Hindi Cपाठ -1 S.Assessment 1 हमने डरना कभी न जाना

 

EVENTS CONVENT HIGH SCHOOL
01/08/2021          CLASS-3                 SESSION2021-22(SLOT-1)
HINDI
पाठ -1
हमने डरना कभी जाना
_______________________________________



 I. श्रुतलेख

§  आंधी

§  तूफान

§  तुरंत

§  परवाह

§  ऊंचा

§  अभिमान

§  बिखरता

§  चांदनी

§  मजबूर

§  मंजिल

§  प्यारी

§  प्रेरणा

§  ज्ञान

§  लंबी

§  कांटे तुरंत

I. निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर दीजिये:-
प्रश्न .1आगे
बढ़ने के रास्ते में क्या-क्या चीजें रूकावट डालती हैं

उत्तर .1आगे बढ़ने के रास्ते में आंधी तूफान आदि चीजें रूकावट डालती है।

 

प्रश्न .2हमें रास्ता कौन बताता है

उत्तर .2मैं रास्ता सूरज बताता है।

 

प्रश्न .3हमें कहां रुकना है

उत्तर .3हमें अपनी मंजिल पर रुकना है

 

प्रश्न .4हमें प्रेरणा किससे मिलती है

उत्तर .4हमें मंजिल के ज्ञान से प्रेरणा मिलती है।

 

प्रश्न .5हमको अपनी मंजिल किस से अधिक प्यारी है

उत्तर .5हमको अपनी मंजिल जान से अधिक प्यारी है।