EVENTS CONVENT HIGH SCHOOL
01/08/2021 CLASS-2 (SLOT-1)
HINDI
पाठ -1
देश हमारा
_______________________________________
I. श्रुतलेख
§ लालसा
§ समुंद्र
§ निर्मल
§ अभिमान
§ यारा
§ सरिता
§ मान
§ मासी
§ निहारा
§ भारत
§ पूर्व
प्रश्न .1 भारत का
मनहर किसने संवारा है?
उत्तर .1भारत का मनहर रूप प्रकृति ने संवारा है|
प्रश्न .2सुर सरिता की निर्मल
धारा क्या लेकर बहती है?
उत्तर .2सुर सरिता की निर्मल धारा अमृत जल लेकर बहती है|
प्रश्न .3इतिहास क्या बताता
है ?
उत्तर .3इतिहास बताता है की सारा जग भारत को गुरु मानता
है|
प्रश्न .4हमारा प्राण कब
पूरा होगा?
उत्तर .4जब भारत में कोई भूका नंगा नहीं रहेगा तब भारत
का प्राण पूरा होगा|
प्रश्न .5समुन्द्र किसके
चरण धोता है ?
उत्तर .5समुन्द्र भारत का चरण धोता है|