Saturday, August 7, 2021

Class-7 Subject-Hindi पाठ -1 हम पंछी उन्मुक्त गगन के

 

EVENTS CONVENT HIGH SCHOOL
07/08/2021          CLASS-7                 SESSION2021-22(SLOT-1)
HINDI
पाठ -1  
हम पंछी उन्मुक्त गगन के

_______________________________________

Explanation Hindi chapter-1

अन्य पाठेतर है हल प्रश्न

बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
() ‘हम पंछी उन्मुक्त गगन केपाठ के रचयिता हैं
(i)
भवानी प्रसाद मिश्र
(ii)
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
(iii)
शिवमंगल सिंहसुमन’(√)
(iv)
महादेवी वर्मा

() पक्षी कहाँ का जल पीना पसंद करते हैं?
(i)
नल का जल
(ii)
वर्षा का जल
(iii)
नदी-झरनों का जल(√)
(iv)
पिंजरे में रखी कटोरी का जल

() बंधन किसका है?
(i)
स्वर्ण का
(ii)
श्रृंखला का
(iii)
स्वर्ण श्रृंखला का(√)
(iv)
मनुष्य का

() लंबी उड़ान में क्या-क्या संभावनाएँ हो सकती थीं?
(i)
क्षितिज की सीमा मिल जाती
(ii)
साँसों की डोरी तन जाती
(iii)
ये दोनों बातें हो सकती थीं(√)
(iv)
कुछ नहीं होता

() पक्षी क्यों व्यथित हैं?
(i)
क्योंकि वे बंधन में हैं।
(ii)
क्योंकि वे आसमान की ऊँचाइयाँ छूने में असमर्थ हैं।
(iii)
क्योंकि वे अनार के दानों रूपी तारों को चुगने में असमर्थ हैं।
(iv)
उपर्युक्त सभी(√)

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

() इस कविता तथा कवि का नाम लिखिए।
उत्तर-कविता का नाम- ‘हम पंछी उन्मुक्त गगन के
कवि का नाम- शिवमंगल सिंहसुमन

() पक्षी कैसा जीवन जीना चाहते हैं?
उत्तर-पक्षी एक स्वतंत्र जीवन जीना चाहते हैं।

() पक्षी ऊँची उड़ान के लिए क्या-क्या बलिदान देते हैं?
उत्तर-पक्षी ऊँची उड़ान के लिए अपना घोंसला, डाली का सहारा आदि सब कुछ न्योछावर करने को तैयार हैं। उनका मानना है। कि ईश्वर ने उन्हें सुंदर पंख दिए हैं इसलिए उनकी उड़ान में कोई बाधक बनें।

() अपनी किन इच्छाओं को पूरा करने के लिए पिंजरे से आजाद होने के लिए व्याकुल हैं।
उत्तर-पक्षी नदी-झरनों का बहता जल पीने, तेज़ गति से उड़ान भरने नीले आसमान की सीमा तक उड़ने, पेड़ की फुनगी पर झूलने, कड़वी निबौरियाँ खाने और अनार रूपी दाने चुगने के लिए पिंजरे के बाहर निकलने के लिए व्याकुल होते हैं।

लघु उत्तरीय प्रश्न

() पिंजरे में पक्षियों को क्या-क्या कष्ट है?
उत्तर-पिंजरे में पक्षी खुले आसमान में उड़ान नहीं भर सकते, नदी-झरनों का बहता जल नहीं पी सकते, कड़वी निबौरियाँ नहीं खा सकते, फुदक नहीं सकते, अपने पंख नहीं फैला सकते, अनार के दानों रूपी तारों को चुग नहीं सकते। इसके अतिरिक्त पिंजरे में पक्षियों को वह वातावरण नहीं मिलता, जिसमें रहने के वे आदी हैं।

() पक्षियों के सपने और अरमान क्या हैं?
उत्तर-पक्षियों का सपना है कि वह वृक्ष की सबसे ऊँची फुनगी पर बैठकर झूला झूलें उनका अरमान है कि वे नीले आसमान में दूर-दूर तक उड़ते हुए आकाश की सीमा तक पहुँच जाएँ। इस कोशिश में क्षितिज से मुकाबला करते हुए उसका अंतिम छोर ढूंढ़ निकालें या अपने प्राण त्याग दें।

() पक्षी मनुष्यों से क्या चाहते हैं?
उत्तर-पक्षी मनुष्यों से चाहते हैं कि उसे स्वतंत्र होकर उड़ान भरने दें। वह इसके बदले अपना घोंसला और टहनी का अपना आश्रय भी देने को तैयार हैं। वे हम लोगों से यह प्रार्थना करते हैं कि उन्हें ईश्वर ने जब उड़ने के लिए पंख दिए हैं तो मानव उनकी उड़ान में विघ्न डालें और उन्हें स्वतंत्र रूप से उड़ने दें।

() यह कविता हमें किस बात के लिए प्रेरित करती है?
उत्तर-यह कविता हमें इस बात के लिए प्रेरित करती है कि बंधन में रखकर हमें कितनी भी सुविधाएँ क्यों दी जाएँ, सभी व्यर्थ होती हैं। स्वतंत्र जीवन में ही हम अपनी इच्छा से सभी काम कर सकते हैं, जबकि पराधीनता में दूसरों की इच्छाओं को मानना पड़ता है।

Class-6 Subject-Hindi पाठ -1 वह चिड़िया जो

 

EVENTS CONVENT HIGH SCHOOL
07/08/2021          CLASS-6                 SESSION2021-22(SLOT-1)
HINDI
पाठ -1  
वह चिड़िया जो
_______________________________________



 1.बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर

() चिड़िया आनंदपूर्वक क्या खाती है?
(i)
दूध भरे गेहूँ के दाने
(ii) दूध भरे मक्का के दाने
(iii) दूध भरे ज्वार के दाने ()
(iv) दूध भरे धान

() चिड़िया के पंख के रंग कैसे हैं?

(i) लाल
(ii) पीले
(iii) नीले()
(iv) काले

() चिड़िया को पसंद है-

(i) फल
(ii) सब्ज़ी
(iii) अनाज़ के दाने()
(iv) मिठाई

() चिड़िया किसके लिए गाती है?

(i) नदियों के लिए
(ii) संगीत प्रेमियों के लिए
(iii) जंगल के लिए। ()
(iv) अपने मित्र के लिए

() चिड़िया को किन चीज़ों से प्यार है?

(i) नदी से
(ii) जंगल से
(iii) अन्न से
(iv) उपर्युक्त सभी ()

 2.कविता पढ़कर तुम्हारे मन में चिड़िया का जो चित्र उभरता है उस चित्र को कागज़ पर बनाओ।

उत्त-कविता पढ़कर हमारे मन में निम्नलिखित चित्र उभरते हैं-

वह नीले पंखोंवाली सुंदर चिड़िया है।

चिड़िया मधुर स्वर में जंगल में गाती है।

वह बहती नदी का पानी पीती है।

चिड़िया का आकार छोटा है।

उसे आज़ादी बहुत पसंद है।


प्रश्न 3.तुम्हें कविता का कोई और शीर्षक देना हो तो क्या शीर्षक देना चाहोगे? उपयुक्त शीर्षक सोचकर लिखो।

उत्तर-‘नन्ही चिड़िया’, ‘सुंदर चिड़ियायापरिश्रमी चिड़िया

प्रश्न 4.इस कविता के आधार पर बताओ कि चिड़िया को किन-किन चीज़ों से प्यार है?

उत्तर-इस कविता के आधार पर ज्ञात होता है कि चिड़िया को दूध भरे अनाज के दानों, नदी तथा जंगल से प्यार है। चिड़िया जुडी के दाने एवं अन्य अनाज के दानों को खाना पसंद करती है। इस चिड़िया को गीत गाना पसंद है। जंगल से इसे बहुत प्यार है। यह नदी से भी बहुत प्यार करती है।

 

5. अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1.चिड़िया के पंख किस रंग के हैं?

उत्तर-चिड़िया के पंख नीले रंग के हैं।

प्रश्न 2.चिड़िया कहाँ से मोती ले जाती है?

उत्तर-चिड़िया नदियों के उफनते जल से मोती ले जाती है।

प्रश्न 3.चिड़िया किसके दाने खाती है?

उत्तर-चिड़िया जुडी के दाने खाती है।

प्रश्न 4.अनाज के दाने किससे भरे हुए हैं?

उत्तर-अनाज के दाने दूध से भरे हुए हैं।

प्रश्न 5.चिड़िया का स्वभाव कैसा है?

उत्तर-चिड़िया का स्वभाव संतोषी है।

 

Friday, August 6, 2021

Class-4 Subject-Computer Chapter-1 History of Computer

             

EVENTS CONVENT HIGH SCHOOL
06/08/2021           CLASS-4      SESSION2021-22(SLOT-1)
COMPUTER
Chapter-1
History of Computer
_______________________________________










EXPLANATION OF CHAPTER



C.ANSWER THE FOLLOWING QUESTIONS:-

 Q.1. What Equipment were used by the early man to count things?

Ans.1 Stones, Bones, sticks, beads etc are used by the early man to count things.

Q.2 Name the first calculating device?
Ans.2
Abacus was the first calculating device.

Q.3 Who is known as the Father of Computers?
Ans.3
Charles Babbage was the father of computers.

 Q.4 Write the two machines invented by Charles Babbage?

Ans.4 The two machines invented by Charles Babbage are Difference machine and analytical machine.

 Q.5 who is invented the tabulating machines?

Ans.5 Herman Hollerith invented the tabulating machine.