EVENTS CONVENT HIGH SCHOOL
22/09/2021 CLASS-3 SESSION2021-22(SLOT-1)
HINDI
पाठ-4 खोटी मोटी
____________________________________
श्रुतिलेख
१.कामधंधा
२.म्याऊ
३.विश्वास
४.बिल्ली
५.हैरान
६.जादुई
७.तुरंत
८.पखवाड़ा
९.मिटटी
१०.मंत्री
क. निम्न प्रशनो के उत्तर लिखिए
प्रश्न-१ खोटी का हाथ थामकर लड़की ने क्या कहा?
उत्तर- खोटी का हाथ थामकर लड़की ने कहा हम तुम आज से सेहली हुए|
प्रश्न-२ खोटी और मोती स्वाभाव में कैसे थी?
उत्तर-२ खोटी मेहनती और मोती आलसी थी|
प्रश्न-३ खोटी ने जब जादुई छड़ी के लिए पारी से पूछा तब पारी ने क्या कहा?
उत्तर-३ अरे सखी ! मैंने पेड़ की जड़ ने रख दी थी, इसलिए जादूगर का असर मुझ पर हो गया|
प्रश्न-४ खोटी ने मिटटी के बर्तन बनाने सिख कर क्या किया ?
उत्तर-४ खोटी ने ऐसे बर्तन बनाये, हाथो हाथ बिक गए | पैसे भी अच्छे मिले.